Kathara (Bermo): गोमो बरकाकाना रेल लाइन के जारंगडीह स्टेशन से कुछ दूरी पर पोल संख्या 37/29 और 37/31 के बीच एक अज्ञात शव मिला है. शव की सूचना पीडब्लूवाई स्टाफ ने जारंगडीह स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद मामले की जानकारी गोमिया जीआरपी को दी गई. जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना रविवार की अहले सुबह की है. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-59-officers-did-surprise-inspection-of-jharkhand-schools-irregularities-detected/">रांचीः
59 अफसरों ने किया झारखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण, पकड़ी गड़बड़ी [wpse_comments_template]

बेरमो : जारंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला शव
